Monday 10 December 2012

कला कौशल और नृत्य ने बांधा समां

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में सबसे अलग छाप रखने वाले यदुवंशियों का प्रमुख नृत्य रावत नाच का आयोजन 8 दिसंबर की शाम 4 बजे रावत नाच महोत्सव के रूप में मनाया गया. जहां हजारों की संख्या में भारी भीड़ जुड़ी रही. और यदुवंशी अपना कला और कौशल का एक से बढ़कर एक दोहे के माध्यम प्रदर्शन करते रहे. यदुवंशियों के इस परंपरागत नृत्य का आनंद लेने और उनकी कला कौशल का जौहर देखने लोग शाम 4 बजे से ही शनिचरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में पहुंचे.रावत नाच महोत्सव के लिये आयोजन समिति ने तैयारियों में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यही कारण था कि गोल बाजार एवं शनिचरी बाजार के प्रमुख मार्गो से ही नर्तक दलों एवं दर्शकों के लिये पार्किंग एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी. जिसके कारण लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ाऔर पूरे महोत्सव के दौरान खुशी और उमंग के साथ लोगो ने रावत नाच नृत्य का आनंद उठाया. महोत्सव में नर्तकों दलो के एक से बढ़कर एक टोली ने प्रदर्शन करते हुए लोगो का मनमोह लिया. नर्तक दलों में कई यदुवंशी बच्चों ने भी अपनी कला का खूब जौहर दिखाया और दोहे से लोगो के दिलो में जगह बना लिये. शहर ही नहीं पूरे छग के कई विभिन्न जगहों से पहुंचे यदुवंशियों ने अपने परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किये.
शहर में घूम-घूम कर किया नृत्य-यदुवंशियो ने अपने परंपरागत रावत नृत्य का प्रदर्शन शनिवार को शहर के सभी इलाकों सहित घरों व दुकानों में पहुंचकर अपने नृत्य का प्रदर्शन किया. जिसके कारण घंटो यातायात भी कई जगहों पर बाधित रहा. रेलवे स्टेशन सहित रेलवे परिक्षेत्र के आसपास तोरवा देवरीखुर्द चुचुहियापारा हेमूनगर गणेशनगर झोपड़ापारा में भी कई जगह यदुवंशियों को नृत्य प्रदर्शन करते रहे. शहर में भी दयालबंद बस स्टैंड जरहाभाठा व्यापार विहार तिफरा मंगला इमलीपारा गोंड़पारा करबला सरकंडा कोनी नेहरूनगर मंगला सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में यदुवंशियों का नृतक दल नृत्य प्रदर्शन करते रहे.
प्रतिभाशाली छात्र पुरस्कृत-रावत नाच महोत्सव में सामान्य यादव परिवार वर्ग से हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं शिवा-विष्णु यादव 872. प्रतिशत सरकंडा, कु. आशा-टीकाराम यादव 85.4 प्रतिशत रतनपुर, हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं आकाशा कुमार-राजेंद्र कुमार यादव 86.83 प्रतिशत गोंड़पारा कु. पिंकी-देवचरण यादव 91.5 प्रतिशत तखतपुर, पूर्व माध्यमिक परीक्षा 8 वीं अभिषेक-इंद्रपाल यादव 91.08 प्रतिशत भरनी कु. आकृति-राजेंद्र यादव 96.41 प्रतिशत कोरगमी हरदीकला प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- राहुल-छतराम यादव 100 प्रतिशत जांजगीर कु.स्नेहा-संतराम यादव 97.33 प्रतिशत डिपरापारा इन्हें कक्षा वार क्रमश: 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रू. की नगद एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया.इसी तरह रावत नाच गोल दल से संबद्ध परिवार के प्रतिभावान छात्रो को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये निम्न लिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं- दीपक-संतोष यादव 72.4 प्रतिशत, मिनोचा कालोनी कु. ऋतु-शिवलाल यादव 85.6 प्रतिशत भांटापारा हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं- अमन-विनोद यादव 78.33 परतिशत राजकिशोरनगर मनीष-संतोष कुमार यादव 75.5 प्रतिशत तिफरा कु. सीमा-मन्नू यादव 51.17 प्रतिशत सिलपहरी कु. दुर्गेश्वरी-खेदूराम यादव 50.3 परतिशत टिकरापारा बिलासपुर. पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 8 वीं- कमलकिशोर-रामकुमार यादव 92.8 प्रतिशत इमलीभाठा बंधवापारा राघवेंद्र-रामवचन यादव 81.25 प्रतिशत सिंघौरा बलौदाबाजार कु. सुमन-दुर्गा प्रसाद यादव 94.2 प्रतिशत राजकिशोरनगर कु. सृष्टि-बहोरन लाल यादव 82.83 प्रतिशत कुदुदंड, प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- एस. रोहन-शिव यादव 93 प्रतिशत घुरू, गौरव-सुनील यादव 83.33 प्रतिशत सिरगिट्टी तारबाहर दुर्गे-भागीरती यादव 81.83 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार कु. ज्योति-रामेश्वर यादव 78.83 प्रतिशत बसिया कु. राधिका-गोवर्धन यादव 76 प्रतिशत टिकरापारा बिलासपुर कु. लता-श्रवण कुमार यादव 71.66 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार इन्हें भी क्रमश: 2-2 1-1 हजार रूपयों की राशि प्रमाण पत्रों के साथ प्रदान की गई.

No comments:

Post a Comment