Monday 28 November 2011

पिछड़ों के लिए सरकार की सौ से अधिक योजनाएं- रमन

रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न समाजों के बीच अद्भुत एकता, समरसता और तालमेल है. यह तालमेल वर्षों से है और यही छत्तीसगढ़ की ताकत भी है. डॉ. सिंह कल रात यहां अपने निवास पर छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ यादव के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न जिलों से आए पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों से चर्चा कर रहे थे. समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और आयोग गठन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
डॉ. सिंह ने कहा कि आयोग में युवा लोगों की अच्छी टीम बनी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आयोग समाज के पिछड़े तबके के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा दिलाने में सेतु की तरह कार्य करेगा.
उन्होंने बताया कि समाज के पिछड़े और कमजोर लोगों की आर्थिक-सामाजिक तरक्की के लिए राज्य शासन द्वारा एक सौ से अधिक योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं की जानकारी और इनके लाभ उठाने के तरीके का जरूरतमंद लोगों के बीच अच्छी तरह प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए. डॉ. सिंह ने आयोग को इस दिशा में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान भी किया. उन्होंने दहेज प्रथा को एक प्रमुख सामाजिक बुराई बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बुराई को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना चलाई जा रही है. योजना के अंतर्गत सभी समाजों के निर्धन परिवार के कन्याओं की सामूहिक रूप से उनके विवाह संपन्न कराई जाती है. यह विवाह उनके सामाजिक विधि-विधान के अनुरूप होता है. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक कन्या विवाह के लिए दस हजार रुपए तक खर्च किया जाता है. इनमें नये परिवार स्थापित करने के लिए जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं.

Friday 25 November 2011

डॉ. यादव ने संभाली पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.सोमनाथ यादव ने आज पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पिछड़े वर्ग के विकास के लिए बेहतर से बेहतर काम करने की बात कही.  राज्य शासन ने बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी किया. आयोग का अध्यक्ष बिलासपुर के डॉ. सोमनाथ यादव को बनाया गया है. इसके अलावा 6 सदस्य भी बनाये गये हैं. सभी का कार्यकाल तीन वर्ष तक रहेगा. नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. यादव गुरूवार को दोपहर ईएसी कॉलोनी स्थित आयोग के दफ्तर पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कुछ सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. डॉ. यादव ने कहा कि आयोग द्वारा प्रदेश के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए बेहतर काम किया जाएगा. आयोग में आने वाली समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा. वहीं पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नई योजनाएं शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है. राज्य शासन ने आयोग में छह सदस्यों की नियुक्ति भी की है. इनमें प्रहलाद रजक, भुवनेश्वर सिंह केसर, देवेन्द्र जायसवाल, शिव चन्द्राकर, श्रीमती ममता साहू एवं छतर सिंह नायक शामिल हैं. प्रहलाद व देवेन्द्र पहले भी सदस्य रहे हैं.

Thursday 24 November 2011

डॉ. सोमनाथ यादव छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष

बिलासपुर. डॉ. सोमनाथ यादव को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा  वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. वे आज २४ नवम्बर को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिए. डॉ. सोमनाथ  यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े हुए थे. वे पिछले कार्यकाल में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य थे. श्री यादव विभिन्न सांस्क्रतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रुपे से जुड़े रहते है. उनकी सम्पूर्ण  शिक्षा बिलासपुर में हुई.

Saturday 5 November 2011

बहुरंगी होगा 34वां रावत नाच उत्सव

बिलासपुर (छत्तीसगढ़). प्रदेश का प्रतिष्ठित रावत नाच का 34वां महोत्सव 19 नवंबर को स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री शाला प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. गौरतलब है कि विगत 33 वर्षों से संस्कारधानी में नाच महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर इलाकों से हजारों की संख्या में यादव समाज को लोग भाग लेते हैं.  साथ ही कलाकारों द्वारा बहुरंगी नृत्य कला एवं शस्त्र चालन कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
इस वर्ष आयोजित उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोलों (दलों) को
पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार में 49 रनिंग शील्ड के साथ लगभग 1 लाख 20 हजार से अधिक रुपयों की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. समारोह के मुख्य आकर्षण हजारों यदुवंशियों की लोक नृत्य प्रस्तुति, स्मारिका-2011का विमोचन, पुरस्कार समारोह, सहित प्रतिभावान समाज के छात्र-छात्राओं की लगभग 50 हजार रुपए की
छात्रवृत्ति आदि होगा. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के सभी
पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं. उक्त जानकारी संयोजक डॉ. कालीचरण
यादव ने दी.