Tuesday 1 January 2013

यादव समाज के विभिन्न मांगों पर चर्चा का आश्वासन

छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ़ रमन सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधि मंडल द्वारा वनभूमि पट्टा की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला राज्य शासन के अंतर्गत नहीं है, इसके लिए विधानसभा सत्र में संकल्प पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा. जाति सत्यापन के सम्बंध में मुख्यमंत्री डॉ़ रमन सिंह ने कहा कि जो उप जातियां नाम के कारण छूट रही है, उसे शीघ्र जोड़ा जाएगा.  जाति सत्यापन के लिए शीघ्र ही सरलीकरण किया जाएगा तथा राजस्व अभिलेख में अंकित जाति के आधार पर ही जाति प्रमाण पत्र बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी. डॉ़  सिंह ने कहा कि  मंत्रिमंडल व श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से चरवाहा योजना के लाभ पर चर्चा की जायेगी.
प्रत्येक जिला में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल और छात्रावास की व्यवस्था करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया. साथ ही उच्च शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अध्यापन में पिछड़े वर्ग के बच्चों को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान भी किया जायेगा. मुख्यमंत्री डॉ़ रमन सिंह ने कहा कि इसी माह प्रांत स्तरीय यादव समाज की बैठक मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की जाएगी, जिसमें उपरोक्त विषयों को अंतिम रूप देते हुए लागू कर दिया जाएगा.  प्रतिनिधि मंडल में यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु सहित सदस्यों में कार्तिकराम यादव, चन्द्रशेखर यादव, कंशुराम यादव, केदार यादव, किसान लाल यादव आदि उपस्थित थे. जिले में छत्तीसगढ़ यादव समाज के विजय यादव, गिरधारी यादव, कैलाश यादव, दीपक यादव, निरंजन यादव, सत्येन्द्र गोपाल आदि ने इस पर हर्ष जताया.

No comments:

Post a Comment