Friday 25 November 2011

डॉ. यादव ने संभाली पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.सोमनाथ यादव ने आज पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पिछड़े वर्ग के विकास के लिए बेहतर से बेहतर काम करने की बात कही.  राज्य शासन ने बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति का आदेश जारी किया. आयोग का अध्यक्ष बिलासपुर के डॉ. सोमनाथ यादव को बनाया गया है. इसके अलावा 6 सदस्य भी बनाये गये हैं. सभी का कार्यकाल तीन वर्ष तक रहेगा. नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. यादव गुरूवार को दोपहर ईएसी कॉलोनी स्थित आयोग के दफ्तर पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कुछ सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे. डॉ. यादव ने कहा कि आयोग द्वारा प्रदेश के पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए बेहतर काम किया जाएगा. आयोग में आने वाली समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा. वहीं पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नई योजनाएं शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है. राज्य शासन ने आयोग में छह सदस्यों की नियुक्ति भी की है. इनमें प्रहलाद रजक, भुवनेश्वर सिंह केसर, देवेन्द्र जायसवाल, शिव चन्द्राकर, श्रीमती ममता साहू एवं छतर सिंह नायक शामिल हैं. प्रहलाद व देवेन्द्र पहले भी सदस्य रहे हैं.

No comments:

Post a Comment