Saturday 8 October 2011

यादव समाज के प्रतिभावान छात्र सम्मानित होंगे

बिलासपुर. रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा आगामी 19 नवम्बर को रावत नाच महोत्सव
के अवसर पर इस वर्ष कुल 24 छात्र-छात्राओं को 50 हजार रुपए की राशि छात्रवृत्ति
स्वरूप प्रदान की जायेगी. इस निमित्त रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति हेतु चयनित
प्रतिभवान छात्रों के नामों की घोषणा क र दी गई है. डॉ. आर.जी. यादव के अध्यक्षता में
गठित समिति द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से सर्वाधिक अंक
अर्जित करने वाले निम्नलिखिल छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति हेतु किया गया है.
चयनित छात्रों को सूचित किया गया है कि वे सत्यापन हेतु अपनी मूल अंकसूची एवं
एक पासपोर्ट साई ताजा फोटो शीघ्र जमा करें.
सामान्य यादव परिवार वर्ग से चयनित छात्र-छात्राएं है.- प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5वीं
में दुर्गेश, लक्ष्मण यादव कुदुदण्ड 94 प्रतिशत, छात्रा कु. सपना, ईश्वरलाल यादव
चांडीडीह 96.6 प्रतिशत, पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 8वीं- में छा नीरज कुमार,
सुरेश यादव लिमतरा बिलासपुर, 83.2 प्रतिशत छात्रा कु. शालिनी, रामायण यादव बिजौर
बिलासपुर 86.6 प्रतिशत, हाईस्कूल परीक्षा 10वीं- में छात्र सौरभ, दुर्गा प्रसाद यादव
मोपका 90 प्रतिशत, छात्रा कु. रूपाली, सहेतरु यादव मंगला बिलासपुर 93.5 प्रतिशत
हायर सेकेण्डरी परीक्षा 12वीं  में छात्र सोनल, एस.के. यादव बिलासपुर 89 प्रतिशत, छात्रा
कु. अनिता, भरतलाल यादव देवरी-करही मुंगेी 86 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर इन्हें
कक्षावार क्रमश: एक हजार, दो, एवं पांच हजार रुपयों की राशि छात्रवृत्ति के रूप में नकद
एवं प्रमाण पत्र के साथसम्मानित किया जायेगा. यह इस छात्रवृत्ति योजना का 14वाँ वर्ष है.
इसी तरह रावत नाच गोल दल से सम्बद्ध परिवार के प्रतिभावान छात्रों को दी जाने वाली
छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. प्राथमिक प्रमाण पत्र
परीक्षा 5वीं- में तीन छात्र एवं तीन छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ एक-एक हजार रुपए
की नगद राशि प्रदान की जायेगी. ये छात्र हैं. अनीश, करण यादव मोपका बिलासपुर 82
प्रतिशत, रूपेश यादव, गणेशराम राउत, गबोद रायपुर 80 प्रतिशत, ओमप्रकाश,
रामनारायण यादव मोपका बिलासपुर 73 प्रतिशत, बालिका वर्ग से कु. सतरुपा, जग्गू
यादव मोपका 91.33 प्रतिशत, कु. तृप्ति, घनश्याम यादव सुहेला-सिमगा 86.6 प्रतिशत,
कु. ममता, फेकू यादव डोगरिया, रायपुर 79.33 प्रतिशत, पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र 8वीं में
महेन्द्र चैतराम यादव बसिया 87.6 प्रतिशत, नरसिंह, रामजी यादव गबोद रायपुर 82.2
प्रतिशत, छात्रा वर्ग से कु. पुष्पा, ब्रम्ह यादव गाबोद रायपुर 83.6 प्रतिशत, कु. भारती,
नकुल यादव मोहदा 75 प्रतिशत अंक इन्हें भी एक-एक हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्र
के साथ प्रदान की जायेगी.
हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10वीं में छात्र हेम प्रकाश, छन्नूलाल यदु 51.5 प्रतिशत
सिनोधा भाटापारा, छात्रा कु. अंमिता, कृष्ण कुमार यादव भाटापारा 90.16 प्रतिशत, कु.
मिरण, रामखिलावल यादव सिरगिट्टी, तारबाहर 49.66 प्रतिशत कु. तृप्ति, लीलाधर यादव
सिरगिट्टी, तारबाहर 40.50 इन्हें भी दो-दो हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्र के साथ
प्रदान की जायेगी.
हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रमाणपत्र 12वीं में रजत रंजन, संतोष कुमार यादव भाटापारा 88.4
प्रतिशत छात्रा कु. अनूपा, श्री सौखीलाल यादव बसिया बिलासपुर 72 प्रतिशत इन्हें भी
दो-दो हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्रों के साथ प्रदान की जायेगी. डॉ. कालीचरण यादव,
डॉ. आर.जी. यादव, आर.एन. यादव, माखन लाल यादव, विजय यादव, मनीराम यादव,
संतोष यादव, उमेश यादव, रामचरण यादव, योगेश सीरिया छात्रवृत्ति परीक्षण समिति
बैठक में उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment