बिलासपुर जिला यादव समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव व शोभायात्रा का हुआ समापन
बिलासपुर. श्री कृष्ण ने कर्म का संदेश दिया और विश्व ने उनके चरित्र को अपनाया एेसे भगवान के वंशजों के द्वारा जन्माष्टमी मनाया जाता है. इसके लिये यादव समाज बधाई के पात्र है. उक्त उद्गार जिला यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने व्यक्त की.
उन्होंने श्री कृष्ण के चरित्र तथा उनके द्वारा बताए मार्ग अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने यादव भवन के द्वितीय तल पर कमरे निर्माण के लिये आॢथक सहयोग देने की घोषणा की वहीं समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. मटरू लाल यादव पूर्व पार्षद की स्मृति में जूना बिलासपुर स्थित उद्यान को विकसित कर
नामकरण करने की घोषणा की समारोह समारोह में अतिथि के रूप में रामदेव कुमावत
बेदराम यादव, डा. मंतराम यादव रेवाराम यादव डा. आर. यादव उपस्थित थे. स्वागत
भाषण कार्यकारी अध्यक्ष रामशरण यादव व शोभायात्रा प्रमुख शैलेंद्र यादव एवं महिला
विंग अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या यादव ने दिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक
डा. सोमनाथ यादव ने बताया कि गत 27 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समाज
द्वारा बड़े ही गरिमामय से आयोजित किया जा रहा है.
इसके पूर्व शोभायात्रा का प्रारंभ राघवेंद्र राव सभा भवन से हुआ जो सदर बाजार गोल
बाजार तेलीपारा बस स्टैंड होते हुए श्री कृष्ण धाम यादव भवन पर समापन हुआ.
शोभायात्रा में झांकियों के साथ बिलासपुर सहित लोरमी बिल्हा मुंगेली तखतपुर कोटा
मस्तूरी बेलतरा विधानसभा के महिला पुरूष एवं युवकों की टोली शामिल थी. समारोह
बड़े बुजुर्गों का अभिनंदन किया गया. उनमें सर्वश्री रेवाराम यादव मस्तूरी, भीम यादव घुरू
तिलक यादव केकती श्रीमती उर्मिला यादव सरकंडा, श्रीमती त्रिवेणी यदुराज
कस्तूरबानगर नगर प्रमुख है.
समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धा के प्रतिभागियों
को पुरस्कृत किया गया. समारोह का संचालन डा. सोमनाथ यादव ने तथा आभार श्रीमती
अन्नपूर्णा यादव ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचरण यादव, रामकुमार यादव, तेरस यादव,
शरद यादव, विजय यादव, जसवंत यादव, अश्विनी यादव , रामप्रकाश यादव, रामपुरी यादव, सनत यादव, कुलदीप , यादव सुशील यादव, भैय्याराम यादव, तेजनाथ यादव , सुकुमार यादव , एल.पी. यादव. संतोष, यादव विकास, प्रकाश यादव , विनोद यादव, भागवत यादव , गोपाल यादव ,शिव यादव, सतीश यादव , प्रमोद यादव , बालाराम यादव , नवीन यादव, मयंक यादव , चितरंजन यादव , संजय यादव, नन्हूरामयादव , महेंद्रयादव , दुर्गेश यादव, मनहरण यादव, देवीशंकर यादव , मनोज यादव, अनिल यादव, श्रीमती विद्या, पूणमा, मंजू, त्रिवेणी, सरोज, ललित यादव देवी , यादवमुन्नी, ममता, कविता समस्त यादव बंधु-बांधव सहित समाज के हजारों लोग उपस्थित थे.
बिलासपुर. श्री कृष्ण ने कर्म का संदेश दिया और विश्व ने उनके चरित्र को अपनाया एेसे भगवान के वंशजों के द्वारा जन्माष्टमी मनाया जाता है. इसके लिये यादव समाज बधाई के पात्र है. उक्त उद्गार जिला यादव समाज द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने व्यक्त की.
उन्होंने श्री कृष्ण के चरित्र तथा उनके द्वारा बताए मार्ग अपनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने यादव भवन के द्वितीय तल पर कमरे निर्माण के लिये आॢथक सहयोग देने की घोषणा की वहीं समाज के पूर्व अध्यक्ष स्व. मटरू लाल यादव पूर्व पार्षद की स्मृति में जूना बिलासपुर स्थित उद्यान को विकसित कर
नामकरण करने की घोषणा की समारोह समारोह में अतिथि के रूप में रामदेव कुमावत
बेदराम यादव, डा. मंतराम यादव रेवाराम यादव डा. आर. यादव उपस्थित थे. स्वागत
भाषण कार्यकारी अध्यक्ष रामशरण यादव व शोभायात्रा प्रमुख शैलेंद्र यादव एवं महिला
विंग अध्यक्ष श्रीमती अहिल्या यादव ने दिया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक
डा. सोमनाथ यादव ने बताया कि गत 27 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समाज
द्वारा बड़े ही गरिमामय से आयोजित किया जा रहा है.
इसके पूर्व शोभायात्रा का प्रारंभ राघवेंद्र राव सभा भवन से हुआ जो सदर बाजार गोल
बाजार तेलीपारा बस स्टैंड होते हुए श्री कृष्ण धाम यादव भवन पर समापन हुआ.
शोभायात्रा में झांकियों के साथ बिलासपुर सहित लोरमी बिल्हा मुंगेली तखतपुर कोटा
मस्तूरी बेलतरा विधानसभा के महिला पुरूष एवं युवकों की टोली शामिल थी. समारोह
बड़े बुजुर्गों का अभिनंदन किया गया. उनमें सर्वश्री रेवाराम यादव मस्तूरी, भीम यादव घुरू
तिलक यादव केकती श्रीमती उर्मिला यादव सरकंडा, श्रीमती त्रिवेणी यदुराज
कस्तूरबानगर नगर प्रमुख है.
समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धा के प्रतिभागियों
को पुरस्कृत किया गया. समारोह का संचालन डा. सोमनाथ यादव ने तथा आभार श्रीमती
अन्नपूर्णा यादव ने किया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचरण यादव, रामकुमार यादव, तेरस यादव,
शरद यादव, विजय यादव, जसवंत यादव, अश्विनी यादव , रामप्रकाश यादव, रामपुरी यादव, सनत यादव, कुलदीप , यादव सुशील यादव, भैय्याराम यादव, तेजनाथ यादव , सुकुमार यादव , एल.पी. यादव. संतोष, यादव विकास, प्रकाश यादव , विनोद यादव, भागवत यादव , गोपाल यादव ,शिव यादव, सतीश यादव , प्रमोद यादव , बालाराम यादव , नवीन यादव, मयंक यादव , चितरंजन यादव , संजय यादव, नन्हूरामयादव , महेंद्रयादव , दुर्गेश यादव, मनहरण यादव, देवीशंकर यादव , मनोज यादव, अनिल यादव, श्रीमती विद्या, पूणमा, मंजू, त्रिवेणी, सरोज, ललित यादव देवी , यादवमुन्नी, ममता, कविता समस्त यादव बंधु-बांधव सहित समाज के हजारों लोग उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment