Sunday, 21 August 2011

देश की पहली सरकार जिसके मंत्री, सांसद जेल में : यादव

रायपुर. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव ने रविवार को यहां कहा कि आजादी के बाद केन्द्र की यूपीए सरकार एेसी पहली सरकार है जिसके मंत्री और सांसद भ्रष्टाचार के आरोप में लगातार जेल भेजे जा रहे हैं. इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता लोकतंत्र की लड़ाई लड़ रही है.
बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार एवं विदेशों में जमा कालेधन की वापसी की मांग को लेकर शहर जिला भाजपा द्वारा राजधानी के बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हॉल मीटिंग
को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि देश में पुन: नवनिर्माण का दौर प्रारंभ हो
चुका है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी कांग्रेस सरकार देश की आम
जनता के आंदोलन से घबराई हुई है. जनता की आवाज को कुचलने पर आमादा है. वहीं
वर्तमान यूपीए सरकार की राजनीतिक अपरिपक्वता तथा अदूरदर्शिता पर मुहर लगी है.
यह आश्चर्य की बात है कि सरकार के सभी मंत्री दिल्ली पुलिस की आड़ में अपना
चेहरा छुपाने लगे हैं. आखिर एेसी सरकार शासन करने में कैसे समर्थ हो सकती है जो
देश में उबाल लाने के घटनाक्रम से मुंह मोड़ती नजर आए. यह सुखद संयोग है कि देश
में आजादी के बाद पुन: नवनिर्माण का दौर प्रारंभ हुआ है.

No comments:

Post a Comment