Friday, 12 August 2011

जन्माष्टमी पर निकलेगी भव्य झांकी

दो दिवसीय आयोजन में होंगे कई आकर्षण

बिलासपुर. जिला सर्व यादव समाज इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दो दिवसीय आयोजन
करेगा. इसके अंतर्गत  21 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जबकि
22 अगस्त को भव्य झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी.
बिलासपुर सर्व यादव स...माज द्वारा गत 27 वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन
किया जा रहा है. इसी तारतम्य में इस वर्ष भी इस पावन अवसर पर 21 अगस्त को दोपहर
1 बजे से श्रीकृष्ण धाम यादव भवन, इमलीपारा में 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए पेंटिंग,
रंगोली, एकल गीत व एकल नृत्य प्रतियोगिता होगी, वहीं 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए
राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन होगा.  महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़
प्रतियोगिता भी होगी. सभी कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होंगे.
इसके एक दिन बाद यानी 22 अगस्त को भव्य झांकी निकाली जाएगी, जिसमें श्रीकृष्ण
की लीलाओं की झांकी के साथ भजन-मंडली, राउत नाच, पंथी नृत्य, करमा नृत्य दल
शामिल रहेंगे. झांकी के साथ-साथ चल रही समाज के लगभग 300 युवाओं की बाईक
रैली आकर्षण का केन्द्र होगी. यह शोभायात्रा दोपहर साढ़े 12 बजे  राघवेन्द्र राव सभा
भवन परिसर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गोल बाजार, सिटी कोतवाली, तेलीपारा, बस
स्टैंड होते हुए इमलीपारा स्थित यादव भवन जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी.
यहां समापन कार्यक्रम में समाज के  बड़े-बुजुर्गों का अभिनंदन, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं
को सम्मान तथा पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

No comments:

Post a Comment