Tuesday, 4 December 2012

रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति हेतु छात्रों का चयन

बिलासपुर. रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा 8 दिसंबर को रावत नाच महोत्सव के अवसर पर 24 छात्र-छात्राओं को 50 हजार रू. की राशि छात्र वृत्ति स्वरूप प्रदान की जायेगी. रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति 2012 हेतु चयनित प्रतिभावान छात्रों के नामों की घोषणा कर दी गयी डा. आर.जीय यादव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई 2012 तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
सामान्य यादव परिवार वर्ग से हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं शिवा-विष्णु यादव 872. प्रतिशत सरकंडा, कु. आशा-टीकाराम यादव 85.4 प्रतिशत रतनपुर, हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं आकाशा कुमार-राजेंद्र कुमार यादव 86.83 प्रतिशत गोंड़पारा कु. पिंकी-देवचरण यादव 91.5 प्रतिशत तखतपुर, पूर्व माध्यमिक परीक्षा 8 वीं अभिषेक-इंद्रपाल यादव 91.08 प्रतिशत भरनी कु. आकृति-राजेंद्र यादव 96.41 प्रतिशत कोरगमी हरदीकला प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- राहुल-छतराम यादव 100 प्रतिशत जांजगीर कु.स्नेहा-संतराम यादव 97.33 प्रतिशत डिपरापारा इन्हें कक्षा वार क्रमश: 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रू. की नगद एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा.
इसी तरह रावत नाच गोल दल से संबद्ध परिवार के प्रतिभावान छात्रो को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये निम्न लिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं- दीपक-संतोष यादव 72.4 प्रतिशत, मिनोचा कालोनी कु. ऋतु-शिवलाल यादव 85.6 प्रतिशत भांटापारा हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं- अमन-विनोद यादव 78.33 परतिशत राजकिशोरनगर मनीष-संतोष कुमार यादव 75.5 प्रतिशत तिफरा कु. सीमा-मन्नू यादव 51.17 प्रतिशत सिलपहरी कु. दुर्गेश्वरी-खेदूराम यादव 50.3 परतिशत टिकरापारा बिलासपुर.
पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 8 वीं- कमलकिशोर-रामकुमार यादव 92.8 प्रतिशत इमलीभाठा बंधवापारा राघवेंद्र-रामवचन यादव 81.25 प्रतिशत सिंघौरा बलौदाबाजार कु. सुमन-दुर्गा प्रसाद यादव 94.2 प्रतिशत राजकिशोरनगर कु. सृष्टि-बहोरन लाल यादव 82.83 प्रतिशत कुदुदंड, प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- एस. रोहन-शिव यादव 93 प्रतिशत घुरू, गौरव-सुनील यादव 83.33 प्रतिशत सिरगिट्टी तारबाहर दुर्गे-भागीरती यादव 81.83 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार कु. ज्योति-रामेश्वर यादव 78.83 प्रतिशत बसिया कु. राधिका-गोवर्धन यादव 76 प्रतिशत टिकरापारा बिलासपुर कु. लता-श्रवण कुमार यादव 71.66 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार इन्हें भी क्रमश: 2-2 1-1 हजार रूपयों की राशि प्रमाण पत्रों के साथ प्रदान की जावेगी.
डा. आर.जी. यादव डा. कालीचरण यादव आर.एन. यादव माखन लाल यादव विजय यादव मनीराम यादव संतोष यादव उमेश यादव रामचरण यादव एवं राम कुमार यादव छात्रवृत्ति परीक्षण समिति की बैठक में उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment