Monday, 10 December 2012

रावत नाच में तारबाहर ने मारी बाजी
बिलासपुर. 35वां रावत नाच महोत्सव लाल बहादुर शास्त्री प्रांगण में 8 दिसंबर को हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल एवं अध्यक्ष पूर्व मंत्री बी.आर. यादव थे. रावत नाच महोत्सव के संयोजक डॉ. कालीचरण यादव एवं पदाधिकारियों ने अतिथियों का परंपरागत वेशभूषा पहनाकर एवं बेज लगाकर स्वागत किया.
महोत्सव शाम 5 बजे शुरू होकर दूसरे दिन 9 दिसंबर को सुबह 12 बजे सम्पन्न हुआ. निर्णायक के रूप में शिव लाल यादव, गोपाल प्रसाद यादव, लखन लाल यादव एवं सतीश यादव ने दलों का मूल्यांकन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर.जी. यादव एवं संतोष कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर बुधराम यादव, तिजऊ राम यादव, विशंभर यादव, चंद्रिका यादव, कामता यादव, आर.एन. यादव, रामचंद यादव रामकुमार यादव, विजय यादव, उमेश यादव एवं अभिमन्यु यादव आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा.
इस वर्ष प्रथम पुरस्कार गौकरण यादव दल तारबाहर को रनिंग शील्ड के साथ 15001 रूपये, इनके साथ वादक दल को 501 रूपये. दूसरा पुरस्कार रेवा यादव मोपका बिलासपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 11001 रूपये और वादक दल को 301 रूपये.
दूसरा पुरस्कार तुकाराम यादव लावातारा रायपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 11001 रूपये और वादक दल को 301 रूपये, तृतीय पुरस्कार कृष्ण यादव बसिया बिलासपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 9001 रूपये और वादक दल को 201 रूपये तथा दयाराम यादव कछारडीह महासमुंद रायपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 9001 रूपये और वादक दल को 201 रूपये प्रदान किया गया.
इनके अलावा 45 रनिंग शील्ड के साथ 1001 रूपये वादक दलों को 101 रूपये की राशि सांत्वना पुरस्कार स्वरूप क्रमश: प्रदान की गई जिसमें विजय यादव टिकरापारा बिलासपुर नत्थूलाल यादव केकती श्यामलाल यादव सफेद खदान द्वारिका यादव खमतराई उदल यादव सिलपहरी खेदूराम यादव टिकरापारा बिलासपुर रमेश यादव डोंगरिया रायपुर अमरनाथ यादव लटुवा बलौदा बाजार मैकू यादव धुर्राबांधा बलौदा बाजार गनपत यादव झलमला कीर्तन यादव पल्लारी बलौदा बाजार लक्ष्मण यादव गणेशनगर नंदकुमार यादव घुटकू शोभाराम यदु सेमरा अभनपुर राधेश्याम यादव महामायापारा देवरी कला मुंगेली रमेश यादव मेन्ड्रा रामकिशुन यादव गतौरी सेमरताल मोहनराम यादव बलौदा बाजार फगुवा यादव चोरभट्ठी खुर्द छतलाल यादव मंगला जोधी राम यादव खैरी बलौदा बाजार प्रहलाद यादव पेन्ड्री राजपुर बउवा यादव ठेठाडबरी बिलासपुर जीवन यदु देवरी पंधी फगूराम यादव घुरू धरम यादव तिफरा बल्लू यादव सेंदरी विश्राम यादव चोरभट्ठी कला रमेश यादव भाड़म मन्नू यादव लोखण्डी धनेसर यादव कचन्दा जांजगीर विनोद पंडरभट्ठा बेमेतरा देवीलाल यादव चकराकुण्ड तुलाराम यादव बोदरी अनिल यादव भटगांव
मुंगेली रामधेश्याम यादव रमतला हीरा लाल यादव बेरला बेमेतरा दुकलहा तरेंगा सुखदेव यादव खम्हरिया काठाकोनी एवं मोहित यादव गुडेरिया बलौदा बाजार हैं.

No comments:

Post a Comment