Monday, 10 December 2012

रावत नाच में तारबाहर ने मारी बाजी
बिलासपुर. 35वां रावत नाच महोत्सव लाल बहादुर शास्त्री प्रांगण में 8 दिसंबर को हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल एवं अध्यक्ष पूर्व मंत्री बी.आर. यादव थे. रावत नाच महोत्सव के संयोजक डॉ. कालीचरण यादव एवं पदाधिकारियों ने अतिथियों का परंपरागत वेशभूषा पहनाकर एवं बेज लगाकर स्वागत किया.
महोत्सव शाम 5 बजे शुरू होकर दूसरे दिन 9 दिसंबर को सुबह 12 बजे सम्पन्न हुआ. निर्णायक के रूप में शिव लाल यादव, गोपाल प्रसाद यादव, लखन लाल यादव एवं सतीश यादव ने दलों का मूल्यांकन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर.जी. यादव एवं संतोष कुमार यादव ने किया. इस अवसर पर बुधराम यादव, तिजऊ राम यादव, विशंभर यादव, चंद्रिका यादव, कामता यादव, आर.एन. यादव, रामचंद यादव रामकुमार यादव, विजय यादव, उमेश यादव एवं अभिमन्यु यादव आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा.
इस वर्ष प्रथम पुरस्कार गौकरण यादव दल तारबाहर को रनिंग शील्ड के साथ 15001 रूपये, इनके साथ वादक दल को 501 रूपये. दूसरा पुरस्कार रेवा यादव मोपका बिलासपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 11001 रूपये और वादक दल को 301 रूपये.
दूसरा पुरस्कार तुकाराम यादव लावातारा रायपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 11001 रूपये और वादक दल को 301 रूपये, तृतीय पुरस्कार कृष्ण यादव बसिया बिलासपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 9001 रूपये और वादक दल को 201 रूपये तथा दयाराम यादव कछारडीह महासमुंद रायपुर संभाग को रनिंग शील्ड के साथ 9001 रूपये और वादक दल को 201 रूपये प्रदान किया गया.
इनके अलावा 45 रनिंग शील्ड के साथ 1001 रूपये वादक दलों को 101 रूपये की राशि सांत्वना पुरस्कार स्वरूप क्रमश: प्रदान की गई जिसमें विजय यादव टिकरापारा बिलासपुर नत्थूलाल यादव केकती श्यामलाल यादव सफेद खदान द्वारिका यादव खमतराई उदल यादव सिलपहरी खेदूराम यादव टिकरापारा बिलासपुर रमेश यादव डोंगरिया रायपुर अमरनाथ यादव लटुवा बलौदा बाजार मैकू यादव धुर्राबांधा बलौदा बाजार गनपत यादव झलमला कीर्तन यादव पल्लारी बलौदा बाजार लक्ष्मण यादव गणेशनगर नंदकुमार यादव घुटकू शोभाराम यदु सेमरा अभनपुर राधेश्याम यादव महामायापारा देवरी कला मुंगेली रमेश यादव मेन्ड्रा रामकिशुन यादव गतौरी सेमरताल मोहनराम यादव बलौदा बाजार फगुवा यादव चोरभट्ठी खुर्द छतलाल यादव मंगला जोधी राम यादव खैरी बलौदा बाजार प्रहलाद यादव पेन्ड्री राजपुर बउवा यादव ठेठाडबरी बिलासपुर जीवन यदु देवरी पंधी फगूराम यादव घुरू धरम यादव तिफरा बल्लू यादव सेंदरी विश्राम यादव चोरभट्ठी कला रमेश यादव भाड़म मन्नू यादव लोखण्डी धनेसर यादव कचन्दा जांजगीर विनोद पंडरभट्ठा बेमेतरा देवीलाल यादव चकराकुण्ड तुलाराम यादव बोदरी अनिल यादव भटगांव
मुंगेली रामधेश्याम यादव रमतला हीरा लाल यादव बेरला बेमेतरा दुकलहा तरेंगा सुखदेव यादव खम्हरिया काठाकोनी एवं मोहित यादव गुडेरिया बलौदा बाजार हैं.

कला कौशल और नृत्य ने बांधा समां

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति में सबसे अलग छाप रखने वाले यदुवंशियों का प्रमुख नृत्य रावत नाच का आयोजन 8 दिसंबर की शाम 4 बजे रावत नाच महोत्सव के रूप में मनाया गया. जहां हजारों की संख्या में भारी भीड़ जुड़ी रही. और यदुवंशी अपना कला और कौशल का एक से बढ़कर एक दोहे के माध्यम प्रदर्शन करते रहे. यदुवंशियों के इस परंपरागत नृत्य का आनंद लेने और उनकी कला कौशल का जौहर देखने लोग शाम 4 बजे से ही शनिचरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में पहुंचे.रावत नाच महोत्सव के लिये आयोजन समिति ने तैयारियों में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. यही कारण था कि गोल बाजार एवं शनिचरी बाजार के प्रमुख मार्गो से ही नर्तक दलों एवं दर्शकों के लिये पार्किंग एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी. जिसके कारण लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ाऔर पूरे महोत्सव के दौरान खुशी और उमंग के साथ लोगो ने रावत नाच नृत्य का आनंद उठाया. महोत्सव में नर्तकों दलो के एक से बढ़कर एक टोली ने प्रदर्शन करते हुए लोगो का मनमोह लिया. नर्तक दलों में कई यदुवंशी बच्चों ने भी अपनी कला का खूब जौहर दिखाया और दोहे से लोगो के दिलो में जगह बना लिये. शहर ही नहीं पूरे छग के कई विभिन्न जगहों से पहुंचे यदुवंशियों ने अपने परंपरागत नृत्य प्रस्तुत किये.
शहर में घूम-घूम कर किया नृत्य-यदुवंशियो ने अपने परंपरागत रावत नृत्य का प्रदर्शन शनिवार को शहर के सभी इलाकों सहित घरों व दुकानों में पहुंचकर अपने नृत्य का प्रदर्शन किया. जिसके कारण घंटो यातायात भी कई जगहों पर बाधित रहा. रेलवे स्टेशन सहित रेलवे परिक्षेत्र के आसपास तोरवा देवरीखुर्द चुचुहियापारा हेमूनगर गणेशनगर झोपड़ापारा में भी कई जगह यदुवंशियों को नृत्य प्रदर्शन करते रहे. शहर में भी दयालबंद बस स्टैंड जरहाभाठा व्यापार विहार तिफरा मंगला इमलीपारा गोंड़पारा करबला सरकंडा कोनी नेहरूनगर मंगला सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में यदुवंशियों का नृतक दल नृत्य प्रदर्शन करते रहे.
प्रतिभाशाली छात्र पुरस्कृत-रावत नाच महोत्सव में सामान्य यादव परिवार वर्ग से हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं शिवा-विष्णु यादव 872. प्रतिशत सरकंडा, कु. आशा-टीकाराम यादव 85.4 प्रतिशत रतनपुर, हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं आकाशा कुमार-राजेंद्र कुमार यादव 86.83 प्रतिशत गोंड़पारा कु. पिंकी-देवचरण यादव 91.5 प्रतिशत तखतपुर, पूर्व माध्यमिक परीक्षा 8 वीं अभिषेक-इंद्रपाल यादव 91.08 प्रतिशत भरनी कु. आकृति-राजेंद्र यादव 96.41 प्रतिशत कोरगमी हरदीकला प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- राहुल-छतराम यादव 100 प्रतिशत जांजगीर कु.स्नेहा-संतराम यादव 97.33 प्रतिशत डिपरापारा इन्हें कक्षा वार क्रमश: 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रू. की नगद एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया.इसी तरह रावत नाच गोल दल से संबद्ध परिवार के प्रतिभावान छात्रो को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये निम्न लिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं- दीपक-संतोष यादव 72.4 प्रतिशत, मिनोचा कालोनी कु. ऋतु-शिवलाल यादव 85.6 प्रतिशत भांटापारा हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं- अमन-विनोद यादव 78.33 परतिशत राजकिशोरनगर मनीष-संतोष कुमार यादव 75.5 प्रतिशत तिफरा कु. सीमा-मन्नू यादव 51.17 प्रतिशत सिलपहरी कु. दुर्गेश्वरी-खेदूराम यादव 50.3 परतिशत टिकरापारा बिलासपुर. पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 8 वीं- कमलकिशोर-रामकुमार यादव 92.8 प्रतिशत इमलीभाठा बंधवापारा राघवेंद्र-रामवचन यादव 81.25 प्रतिशत सिंघौरा बलौदाबाजार कु. सुमन-दुर्गा प्रसाद यादव 94.2 प्रतिशत राजकिशोरनगर कु. सृष्टि-बहोरन लाल यादव 82.83 प्रतिशत कुदुदंड, प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- एस. रोहन-शिव यादव 93 प्रतिशत घुरू, गौरव-सुनील यादव 83.33 प्रतिशत सिरगिट्टी तारबाहर दुर्गे-भागीरती यादव 81.83 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार कु. ज्योति-रामेश्वर यादव 78.83 प्रतिशत बसिया कु. राधिका-गोवर्धन यादव 76 प्रतिशत टिकरापारा बिलासपुर कु. लता-श्रवण कुमार यादव 71.66 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार इन्हें भी क्रमश: 2-2 1-1 हजार रूपयों की राशि प्रमाण पत्रों के साथ प्रदान की गई.

Friday, 7 December 2012

यादव समाज ने भी मांगा पट्टा

अम्बिकापुर. वनांचल क्षेत्रों में निवासरत यादव समाज के लोगों को काबिज भूमि का पट्टा देने डेयरी उद्योग में 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने व समाज के चरवाहा का काम करने वाले लोगों को पांच-पांच एकड़ भूमि का पट्टा प्रदान करने जैसी मांगों पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है तथा अगले माह अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर विधि सम्मत निर्णय लेने आश्वस्त किया है.
यह जानकारी देते हुये यादव समाज के जिलाध्यक्ष देवनारायण यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ यादव समाज के प्रांताध्यक्ष रमेश यदु एवं प्रदेश संरक्षक तथा सांसद मधुसूदन यादव के नेतृत्व में समाज के लोगों ने तीन सुत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की.बताया गया कि प्रतिनिधि मंडल ने वनांचल क्षेत्रों में लंबे समय से निवासरत यादव को शासकीय भूमि पर कब्जे के आधार पर पट्टा प्रदान करने एवं डेयरी उद्योग में यादव समाज को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने व पुराने समय से गांव-गांव पट्टा प्रदान करने मांग रखी उक्त मांगों पर मुख्यमंत्री ने यह कह कर आश्वस्त किया कि आप लोगों की मांग जायज है एवं उस संबंध में आगामी माह यादव समाज के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठ कर जो विधि सम्मत होगा उसे शासन  स्तर पर पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. विदित हो कि यादव समाज उक्त मांगों को लेकर 24 दिसम्बर 2012 को छग प्रान्त के समस्त ब्लाक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी. मुख्यमंत्री के यादव समाज के प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठकर सभी समस्याओं व मांगों पर विचार कर पूरा करने का आयवासन देने पर मांग पूरी होने की उम्मीद हो प्रतिनिधिमण्डल में सरगुजा जिले के अध्यक्ष देवनारायण यादव बलरामपुर जिले  के अध्यक्ष ललन यादव सूरजपुर अध्यक्ष राजेश यादव के अतिरिक्त प्रदेश संरक्षक एसएन यादव जिला संरक्षक धनीराम यादव,प्रदेश संगठन मंत्री शिवनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष अटल यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जमुना यादव, दुर्गा यादव,नरेश यादव, मनोज यादव, व बड़ी संख्या में यादव समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.
 

Wednesday, 5 December 2012

फुलबासन बाई को जिंदल पुरस्कार

राजनांदगांव जिले की मां बम्लेश्वरी महिला सहायता समूह की प्रमुख पद्मश्री फुलबासन बाई को नई दिल्ली में सोमवार को एसआर जिंदल पुरस्कार से श्रीश्री रविशंकर ने सम्मानित किया.

Tuesday, 4 December 2012

शौर्य कला व कौशल का प्रदर्शन होगा

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ का सबसे प्रसिद्ध लोक नृत्य 8 दिसंबर को रावत नाच महोत्सव के रूप मे होने जा रहा है. लाल बहादुर शास्त्री शाला के मैदान में रावत नर्तकों का महाकुंभ लगेगा और उनके देवारी तिहारी का चर्मोत्कर्ष दिखाई पड़ेगा. जिस दिन समूचा प्रदेश दीपावली पर्व मनाता है उस दिन को यहां का रावत समाज सूरहूती पर्व मनाता है इसके बाद तुलसी विवाह जेठौनी एकादशमी के दिन से वह अपना देवारी तिहार मनाता है. छत्तीसगढ़ ऋषि एवं कृषि संस्कृति का प्रदेश है. रावत इसी संस्कृति से जुड़ा हुआ समाज है. खेती और पशु इस संस्कृति के अहम पहलू है जो रावत समाज के बिना पूर्ण नहीं होता.
6 हजार  से अधिक नर्तक एक ही दिन एक ही स्थल पर जमा होकर अपनी कला एवं कौशल का प्रदर्शन करें. देश में भी किसी अन्य लोक  नृत्य का इतना वृहत रूप नहीं दिखाई देता जितना कि रावत नाच महोत्सव में दिखाई देता है.
 शास्त्री शाला परिसर में 8 दिसंबर की रात इंद्रधनुष की आभा दिखाई देगी. रंग बिरंगे पोषाकों में सजे धजे नर्तकों का झिलमिल प्रदर्शन महोत्सव में चार चांद लगाएगा. ग्रामीण अंचलों से ऐसी खबरें मिल रही हैं रावत नर्तक गोल अन्य वर्षों की अपेक्षा अधिक उत्साह से महोत्सव में शामिल होने को कमर कस चुके हैं. इसकी एक वजह यह है कि समूचे अंचल में धान की फसल अच्छी हुई है.

रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति हेतु छात्रों का चयन

बिलासपुर. रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा 8 दिसंबर को रावत नाच महोत्सव के अवसर पर 24 छात्र-छात्राओं को 50 हजार रू. की राशि छात्र वृत्ति स्वरूप प्रदान की जायेगी. रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति 2012 हेतु चयनित प्रतिभावान छात्रों के नामों की घोषणा कर दी गयी डा. आर.जीय यादव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई 2012 तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.
सामान्य यादव परिवार वर्ग से हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं शिवा-विष्णु यादव 872. प्रतिशत सरकंडा, कु. आशा-टीकाराम यादव 85.4 प्रतिशत रतनपुर, हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं आकाशा कुमार-राजेंद्र कुमार यादव 86.83 प्रतिशत गोंड़पारा कु. पिंकी-देवचरण यादव 91.5 प्रतिशत तखतपुर, पूर्व माध्यमिक परीक्षा 8 वीं अभिषेक-इंद्रपाल यादव 91.08 प्रतिशत भरनी कु. आकृति-राजेंद्र यादव 96.41 प्रतिशत कोरगमी हरदीकला प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- राहुल-छतराम यादव 100 प्रतिशत जांजगीर कु.स्नेहा-संतराम यादव 97.33 प्रतिशत डिपरापारा इन्हें कक्षा वार क्रमश: 5 हजार, 3 हजार, 2 हजार और 1 हजार रू. की नगद एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया जायेगा.
इसी तरह रावत नाच गोल दल से संबद्ध परिवार के प्रतिभावान छात्रो को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिये निम्न लिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. हायर सेकेंड्री प्रमाण पत्र परीक्षा 12 वीं- दीपक-संतोष यादव 72.4 प्रतिशत, मिनोचा कालोनी कु. ऋतु-शिवलाल यादव 85.6 प्रतिशत भांटापारा हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10 वीं- अमन-विनोद यादव 78.33 परतिशत राजकिशोरनगर मनीष-संतोष कुमार यादव 75.5 प्रतिशत तिफरा कु. सीमा-मन्नू यादव 51.17 प्रतिशत सिलपहरी कु. दुर्गेश्वरी-खेदूराम यादव 50.3 परतिशत टिकरापारा बिलासपुर.
पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 8 वीं- कमलकिशोर-रामकुमार यादव 92.8 प्रतिशत इमलीभाठा बंधवापारा राघवेंद्र-रामवचन यादव 81.25 प्रतिशत सिंघौरा बलौदाबाजार कु. सुमन-दुर्गा प्रसाद यादव 94.2 प्रतिशत राजकिशोरनगर कु. सृष्टि-बहोरन लाल यादव 82.83 प्रतिशत कुदुदंड, प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5 वीं- एस. रोहन-शिव यादव 93 प्रतिशत घुरू, गौरव-सुनील यादव 83.33 प्रतिशत सिरगिट्टी तारबाहर दुर्गे-भागीरती यादव 81.83 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार कु. ज्योति-रामेश्वर यादव 78.83 प्रतिशत बसिया कु. राधिका-गोवर्धन यादव 76 प्रतिशत टिकरापारा बिलासपुर कु. लता-श्रवण कुमार यादव 71.66 प्रतिशत सिंघोरा बलौदाबाजार इन्हें भी क्रमश: 2-2 1-1 हजार रूपयों की राशि प्रमाण पत्रों के साथ प्रदान की जावेगी.
डा. आर.जी. यादव डा. कालीचरण यादव आर.एन. यादव माखन लाल यादव विजय यादव मनीराम यादव संतोष यादव उमेश यादव रामचरण यादव एवं राम कुमार यादव छात्रवृत्ति परीक्षण समिति की बैठक में उपस्थित थे.

Sunday, 2 December 2012

पद्मश्री फूलबासन को सीताराम जिदल फाउन्डेशन सम्मान

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की मां बम्लेश्वरी महिला सहायता समूह की
प्रमुख पद्मश्री फुलबासन बाई को कल 03 दिसंबर को नयी दिल्ली में सीताराम
ङ्क्षजदल फाउन्डेशन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
जिले के छोटे से गांव सुकुल देहान में मुर्गी, बकरी एवं गाय पालन करने वाली एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरस्कारों से सम्मानित श्रीमती फुलबासन बाई ने दिल्ली रवाना होने से पूर्व कहा कि पुरस्कार से प्राप्त 20 लाख रपये की धनराशि से वह महिला सहायता समूहों के प्रशिक्षण के लिये भवन बनवायेगी.
उन्होंने बताया कि राजनीति से दूर रह कर उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान चलाया है जिसमें महिलाओं के 11 हजार से अधिक समूहों से करीब डेढ़ लाख महिलाएं जुड़ी हैं. उन्होने बताया कि इन महिलाओं के मार्गदर्शन के लिये वह प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे को आमंत्रित करने इसी माह रालेगन सिद्धि उनके गांव जाय्ङ्क्षेगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में सम्मान में मिली 11 लाख रुपये की राशि से उन्होंने महिलाओं के प्रशिक्षण के लिये राजनांदगांव में भूमि खरीदी है तथा कल मिलने वाली सम्मान राशि से
वहां भवन का निर्माण किया जायेगा.
श्रीमती फुलबासन ने बताया कि पहले उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रमन ङ्क्षसह से ग्रामीण महिलाओं के प्रशिक्षण के लिये नि:शुल्क भूमि की मांग भी की  थी लेकिन राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिलने पर सरकार से कभी कोई आशा नहीं रखी. उन्हें अब तक राजीव गांधी एकता सम्मान, राष्ट्रीय स्त्री शक्ति पुरस्कार, जमनालाल बजाज पुरस्कार, राष्ट्रीय सद्गुरु पुरस्कार, पद्मश्री आदि सम्मान मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब तक बालिका शिक्षा, शराब बंदी, दत्तक पुत्री योजना तथा बाल विवाह रोकने आदि के लिये वह कार्य कर चुकी हैं तथा इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. उन्होंने बताया कि राजनांदगांव जिले में उनसे जुडे़ 1382
समूह की डेढ़ लाख महिलाओं ने छोटी-छोटी बचत करके अब तक बैंकों में कुल 25 करोड़ रुपयों की राशि जमा की है.
श्रीमती फुलबासन ने बताया कि 16 दिसंबर को वह अपने महिला समूह का
स्थापना दिवस मनायेंगी तथा उस दिन अपना अखबार भी निकालेंगी.