Saturday, 29 October 2011

तीन सूत्रीय मांग के लिए प्रदर्शन करेगा यादव समाज

टेंगनमाड़ा. (छत्तीसगढ़) ग्राम डांड बछाली में यादव समाज छत्तीसगढ़
बेलगहना इकाई सम्मेलन डॉ. राय सिंह यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि
प्रांताध्यक्ष रमेश यदु गौ सेवा आयोग सदस्य छ.ग. शासन कन्हैया यादव प्रदेश
कार्यकारिणी सदस्य डॉ. डी.सी. यादव संतोष यादव रतनपुर विशेष अतिथि डॉ.
रेणु जोगी विधायक विधायक प्रतिनिधि डॉ. अरूण सिंह चौहान संदीप शुक्ला
जनपद अध्यक्ष विधि राम सिदार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोटा भरत
यादव धनपाल यादव तथा आसपास के समस्त ग्रामों से 200 प्रतिनिधि
उपस्थिति थे.
इस दौरान निर्णय लिया गया कि यादव समाज अपनी प्रमुख तीन मांगों को
लेकर आगामी माह में एक साथ सभी जिलों मुख्यालयों में हजारों की तादाद में
इक्ट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करेगा. प्रमुख तीन मांगों में यादवों के लिये डेयरी
व्यवसाय हेतु शत प्रतिशत अनुदान वनग्राम क्षेत्रों में अन्य वर्ग की भांति यादवों
को पटटा वितरण तथा यादव चरवाहों को कोटवार की भांति दर्जा प्रदान कर
मानदेय निर्धारित किये जाने की मांग शामिल है. उक्त मांगों के समर्थन में
उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर 23 दिसंबर को हजारों की संख्या में सम्मिलित
होने के सहमति दी. कार्यक्रम का संचालन भरत यादव कार्तिक यादव ने किया.
राधेश्याम नंद राम लगुन सिंह रामायण सिंह लल्ला यादव धनपाल यादव
कवल सिंह मंगलू शंकर लखन यादव दुलरूवा जोहित फूल सिंह शिव लाल
शिव सिंह मालिक यादव अमरनाथ दिलीप बीरबल राजेश यादव बुधराम गीता
राम सीताराम पे्रम लाल अमर लाल राजा राम अशोक ताराचंद मोहित राम
लाल प्रहलाद महेतरू नामदेव काशी राम सेवक राम संत राम सालिक राम
घासी राम दशरथ शिवचरण मकुंद धनुष संजय तुलसी राम सुरेश एवं डी.पी.
यादव ने आभार व्यक्त किया.

No comments:

Post a Comment