Friday, 28 October 2011

प्रतिभावान यादव विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

कोरबा. यादव समाज छग जिला कोरबा का स्नेह का सम्मेलन 23 अक्टूबर को जूनियर
क्लब एचटीपीएस कालोनी दर्री में संपन्न हुआ. जिसके मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष
रमेश यदु विशिष्ट  अतिथि प्रांतीय संरक्षक रेशम लाल यादव कमलेश यादव प्रांतीय
महामंत्री संतोष यादव जिला संरक्षक जगदीश यादव की उपस्थिति में युवक - युवती
परिचय प्रतिभावान छात्र, छात्राओं एवं समाज सेवा सम्मान किया गया है. जिसमें सर्व
सम्मति से जिला संगठन प्रमुखों का गठन किया गया.
नत्थू लाल यादव जिलाध्यक्ष (शहर),केदार नाथ यादव जिलाध्क्ष(ग्रामीण), रिखीराम
यादव कार्यालय जिलाध्यक्ष चन्द्रमणी यादव युवा जिलाध्यक्ष (शहर), सत्यनारायण यादव
युवा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण),श्रीमती शुभद्रा यादव, महिला जिलाध्यक्ष (शहर),
सत्यनारायण यादव महामंत्री चयनित किया गया है. जिसमें महिला पुरूष बगाों लगभग 4
सौ लोग उपस्थित रहे. दर्री से सियाराम, आत्माराम, नाथूराम , राम आश्रय, कृष्णा, कमल
नारायण, छबली राम, शंभू लाल, चन्द्रिका प्रसाद, पक्षीराम, ताकिका प्रसाद, उमादयाल,
रामचरण, सुखीराम, बैजनाथ, जग्गू राम, बालको से साधराम, एल.पी.आहिर, मंगल सिंह,
रामरतन, बंशीलाल, एनटीपीसी से शिव प्रसाद , श्री चन्द कोरबा से सुखीराम, चोवाराम,
हारबाई, संतोषी यादव, दीपका से कालीचरण, एस.एन.सिंह, नीलकंठ, सालिकराम,
बलगी से रामरतन, चैतराम, फेंकूराम राम प्रसाद सिंचाई कालोनी से रामनाथ, कगु यादव,
कुसमुण्डा से एन.पी.यादव, रजगामार से पुनाराम, छतराम, सम्पत राम, चिनी लाल,
दादूराम, रूमगरा से कृष्ण कुमार, रवि यादव, डूडगा से राजेश यादव, नारायण प्रसाद,
रामचन्द, रामनगर से मीलन, संतराम, लोत लोता से वैशाखू राम, बरेज, सुदीय यादव,
म.मै.राम लाल संडौक से जगत राम, लाला राम कलमी डूग्गू से राम भरोस, मनोज
कुमार, परसाभाठा से आनंदराम, रोहन, लाटा से गाजाधर जितेन्द्र, अगारखार से बाबू लाल
कुमगरी से जगत राम, चन्द्रकांत, सोहागपुर से नवरतन लाल, दरश राम, भुजबल परसा
पाली से शिव प्रसाद विष्णु प्रसाद कोरबा पूर्व तिहारू राम रघुनंदन आदि एवं अन्य बंधुआें
बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment