Monday, 31 October 2011

आकाश यादव राष्ट्रीय शालेय वाटर पोलो हेतु चयनित

बिलासपुर, (छत्तीसगढ़). राष्ट्रीय शालेय वाटर पोलो का आयोजन 1 से 6 नवंबर तक पणजी गोवा में किया जा रहा है. उक्त प्रतियोगिता हेतु प्रदेश की टीम में नगर के मिशन उच्चतर माध्यमिक  शाला के छात्र आकाश यादव का चयन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रदेश की टीम 28 अक्टूबर को गोवा के लिए रवाना हुई. प्रतियोगिता के पूर्व भिलाई स्विमिंग पूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया था. जिसमें आकाश ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने चयन की सार्थकता साबित कर दी. यादव समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है.

Sunday, 30 October 2011

शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन जरुरी- यादव

यादव समाज का दीपावली मिलन सम्पन्न
बिलासपुर. जिला यादव समाज द्वारा आज दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अजय यादव पुलिस अधीक्षक
उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि पी.आर. यादव प्रदेशाध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय  कर्मचारी संघ डॉ. आर.जी. यादव डॉ. मन्तराम यादव भुवनेश्वर  यादव रेवाराम यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष उमाशंकर  यादव ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से अजय यादव ने कहा कि समाज के द्वारा
आयोजित इस प्रकार के आयोजन परिवार के सदस्यों को अन्य शैक्षणिक एवं
सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा
कि समाज के जो शिक्षित एवं युवा वर्ग हैं वे उन लोगों को प्रोत्साहित करते रहें
जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित हो जाते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि एेसे
आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे समाज के लोग एक दूसरे से मिलते हैं तथा
उनके सुख दुख की जानकारी लोगों तक पहुंचती है, जिससे मिलकर निराकरण
किया जा सके. उन्होंने कहा कि समाज के इस भवन में एक हॉस्टल का निर्माण
कर जो बच्चे बाहर से आकर पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी करते हैं उनके लिए यह हॉस्टल मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में
रामकुमार यादव रामफल यादव जितेंद्र यादव सुशील यादव विकास यादव प्रकाश
यादव शैलेंद्र यादव विजय यादव नान्हू यादव गोपाल यादव अशोक यादव भैय्या
राम यादव नंदू यादव एल.पी. यादव सुरेश यादव श्रीमती अहिल्या यादव श्रीमती
पूर्णिमा यादव श्रीमती हीरामणी यादव श्रीमती मीना यादव श्रीमती इंदू यादव
श्रीमती अन्नपूर्णा यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे. इस
अवसर पर स्वागत भाषण रामशरण यादव ने दिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ.
सोमनाथ यादव ने तथा संचालन तेरस यादव ने किया.

Saturday, 29 October 2011

तीन सूत्रीय मांग के लिए प्रदर्शन करेगा यादव समाज

टेंगनमाड़ा. (छत्तीसगढ़) ग्राम डांड बछाली में यादव समाज छत्तीसगढ़
बेलगहना इकाई सम्मेलन डॉ. राय सिंह यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि
प्रांताध्यक्ष रमेश यदु गौ सेवा आयोग सदस्य छ.ग. शासन कन्हैया यादव प्रदेश
कार्यकारिणी सदस्य डॉ. डी.सी. यादव संतोष यादव रतनपुर विशेष अतिथि डॉ.
रेणु जोगी विधायक विधायक प्रतिनिधि डॉ. अरूण सिंह चौहान संदीप शुक्ला
जनपद अध्यक्ष विधि राम सिदार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोटा भरत
यादव धनपाल यादव तथा आसपास के समस्त ग्रामों से 200 प्रतिनिधि
उपस्थिति थे.
इस दौरान निर्णय लिया गया कि यादव समाज अपनी प्रमुख तीन मांगों को
लेकर आगामी माह में एक साथ सभी जिलों मुख्यालयों में हजारों की तादाद में
इक्ट्ठा होकर धरना प्रदर्शन करेगा. प्रमुख तीन मांगों में यादवों के लिये डेयरी
व्यवसाय हेतु शत प्रतिशत अनुदान वनग्राम क्षेत्रों में अन्य वर्ग की भांति यादवों
को पटटा वितरण तथा यादव चरवाहों को कोटवार की भांति दर्जा प्रदान कर
मानदेय निर्धारित किये जाने की मांग शामिल है. उक्त मांगों के समर्थन में
उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर 23 दिसंबर को हजारों की संख्या में सम्मिलित
होने के सहमति दी. कार्यक्रम का संचालन भरत यादव कार्तिक यादव ने किया.
राधेश्याम नंद राम लगुन सिंह रामायण सिंह लल्ला यादव धनपाल यादव
कवल सिंह मंगलू शंकर लखन यादव दुलरूवा जोहित फूल सिंह शिव लाल
शिव सिंह मालिक यादव अमरनाथ दिलीप बीरबल राजेश यादव बुधराम गीता
राम सीताराम पे्रम लाल अमर लाल राजा राम अशोक ताराचंद मोहित राम
लाल प्रहलाद महेतरू नामदेव काशी राम सेवक राम संत राम सालिक राम
घासी राम दशरथ शिवचरण मकुंद धनुष संजय तुलसी राम सुरेश एवं डी.पी.
यादव ने आभार व्यक्त किया.

Friday, 28 October 2011

प्रतिभावान यादव विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

कोरबा. यादव समाज छग जिला कोरबा का स्नेह का सम्मेलन 23 अक्टूबर को जूनियर
क्लब एचटीपीएस कालोनी दर्री में संपन्न हुआ. जिसके मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष
रमेश यदु विशिष्ट  अतिथि प्रांतीय संरक्षक रेशम लाल यादव कमलेश यादव प्रांतीय
महामंत्री संतोष यादव जिला संरक्षक जगदीश यादव की उपस्थिति में युवक - युवती
परिचय प्रतिभावान छात्र, छात्राओं एवं समाज सेवा सम्मान किया गया है. जिसमें सर्व
सम्मति से जिला संगठन प्रमुखों का गठन किया गया.
नत्थू लाल यादव जिलाध्यक्ष (शहर),केदार नाथ यादव जिलाध्क्ष(ग्रामीण), रिखीराम
यादव कार्यालय जिलाध्यक्ष चन्द्रमणी यादव युवा जिलाध्यक्ष (शहर), सत्यनारायण यादव
युवा जिलाध्यक्ष (ग्रामीण),श्रीमती शुभद्रा यादव, महिला जिलाध्यक्ष (शहर),
सत्यनारायण यादव महामंत्री चयनित किया गया है. जिसमें महिला पुरूष बगाों लगभग 4
सौ लोग उपस्थित रहे. दर्री से सियाराम, आत्माराम, नाथूराम , राम आश्रय, कृष्णा, कमल
नारायण, छबली राम, शंभू लाल, चन्द्रिका प्रसाद, पक्षीराम, ताकिका प्रसाद, उमादयाल,
रामचरण, सुखीराम, बैजनाथ, जग्गू राम, बालको से साधराम, एल.पी.आहिर, मंगल सिंह,
रामरतन, बंशीलाल, एनटीपीसी से शिव प्रसाद , श्री चन्द कोरबा से सुखीराम, चोवाराम,
हारबाई, संतोषी यादव, दीपका से कालीचरण, एस.एन.सिंह, नीलकंठ, सालिकराम,
बलगी से रामरतन, चैतराम, फेंकूराम राम प्रसाद सिंचाई कालोनी से रामनाथ, कगु यादव,
कुसमुण्डा से एन.पी.यादव, रजगामार से पुनाराम, छतराम, सम्पत राम, चिनी लाल,
दादूराम, रूमगरा से कृष्ण कुमार, रवि यादव, डूडगा से राजेश यादव, नारायण प्रसाद,
रामचन्द, रामनगर से मीलन, संतराम, लोत लोता से वैशाखू राम, बरेज, सुदीय यादव,
म.मै.राम लाल संडौक से जगत राम, लाला राम कलमी डूग्गू से राम भरोस, मनोज
कुमार, परसाभाठा से आनंदराम, रोहन, लाटा से गाजाधर जितेन्द्र, अगारखार से बाबू लाल
कुमगरी से जगत राम, चन्द्रकांत, सोहागपुर से नवरतन लाल, दरश राम, भुजबल परसा
पाली से शिव प्रसाद विष्णु प्रसाद कोरबा पूर्व तिहारू राम रघुनंदन आदि एवं अन्य बंधुआें
बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Saturday, 8 October 2011

यादव समाज के प्रतिभावान छात्र सम्मानित होंगे

बिलासपुर. रावत नाच महोत्सव समिति द्वारा आगामी 19 नवम्बर को रावत नाच महोत्सव
के अवसर पर इस वर्ष कुल 24 छात्र-छात्राओं को 50 हजार रुपए की राशि छात्रवृत्ति
स्वरूप प्रदान की जायेगी. इस निमित्त रावत नाच महोत्सव छात्रवृत्ति हेतु चयनित
प्रतिभवान छात्रों के नामों की घोषणा क र दी गई है. डॉ. आर.जी. यादव के अध्यक्षता में
गठित समिति द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से सर्वाधिक अंक
अर्जित करने वाले निम्नलिखिल छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति हेतु किया गया है.
चयनित छात्रों को सूचित किया गया है कि वे सत्यापन हेतु अपनी मूल अंकसूची एवं
एक पासपोर्ट साई ताजा फोटो शीघ्र जमा करें.
सामान्य यादव परिवार वर्ग से चयनित छात्र-छात्राएं है.- प्राथमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 5वीं
में दुर्गेश, लक्ष्मण यादव कुदुदण्ड 94 प्रतिशत, छात्रा कु. सपना, ईश्वरलाल यादव
चांडीडीह 96.6 प्रतिशत, पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 8वीं- में छा नीरज कुमार,
सुरेश यादव लिमतरा बिलासपुर, 83.2 प्रतिशत छात्रा कु. शालिनी, रामायण यादव बिजौर
बिलासपुर 86.6 प्रतिशत, हाईस्कूल परीक्षा 10वीं- में छात्र सौरभ, दुर्गा प्रसाद यादव
मोपका 90 प्रतिशत, छात्रा कु. रूपाली, सहेतरु यादव मंगला बिलासपुर 93.5 प्रतिशत
हायर सेकेण्डरी परीक्षा 12वीं  में छात्र सोनल, एस.के. यादव बिलासपुर 89 प्रतिशत, छात्रा
कु. अनिता, भरतलाल यादव देवरी-करही मुंगेी 86 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर इन्हें
कक्षावार क्रमश: एक हजार, दो, एवं पांच हजार रुपयों की राशि छात्रवृत्ति के रूप में नकद
एवं प्रमाण पत्र के साथसम्मानित किया जायेगा. यह इस छात्रवृत्ति योजना का 14वाँ वर्ष है.
इसी तरह रावत नाच गोल दल से सम्बद्ध परिवार के प्रतिभावान छात्रों को दी जाने वाली
छात्रवृत्ति के लिए निम्नलिखित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. प्राथमिक प्रमाण पत्र
परीक्षा 5वीं- में तीन छात्र एवं तीन छात्राओं को प्रमाण पत्र के साथ एक-एक हजार रुपए
की नगद राशि प्रदान की जायेगी. ये छात्र हैं. अनीश, करण यादव मोपका बिलासपुर 82
प्रतिशत, रूपेश यादव, गणेशराम राउत, गबोद रायपुर 80 प्रतिशत, ओमप्रकाश,
रामनारायण यादव मोपका बिलासपुर 73 प्रतिशत, बालिका वर्ग से कु. सतरुपा, जग्गू
यादव मोपका 91.33 प्रतिशत, कु. तृप्ति, घनश्याम यादव सुहेला-सिमगा 86.6 प्रतिशत,
कु. ममता, फेकू यादव डोगरिया, रायपुर 79.33 प्रतिशत, पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र 8वीं में
महेन्द्र चैतराम यादव बसिया 87.6 प्रतिशत, नरसिंह, रामजी यादव गबोद रायपुर 82.2
प्रतिशत, छात्रा वर्ग से कु. पुष्पा, ब्रम्ह यादव गाबोद रायपुर 83.6 प्रतिशत, कु. भारती,
नकुल यादव मोहदा 75 प्रतिशत अंक इन्हें भी एक-एक हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्र
के साथ प्रदान की जायेगी.
हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 10वीं में छात्र हेम प्रकाश, छन्नूलाल यदु 51.5 प्रतिशत
सिनोधा भाटापारा, छात्रा कु. अंमिता, कृष्ण कुमार यादव भाटापारा 90.16 प्रतिशत, कु.
मिरण, रामखिलावल यादव सिरगिट्टी, तारबाहर 49.66 प्रतिशत कु. तृप्ति, लीलाधर यादव
सिरगिट्टी, तारबाहर 40.50 इन्हें भी दो-दो हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्र के साथ
प्रदान की जायेगी.
हायर सेकेण्डरी परीक्षा प्रमाणपत्र 12वीं में रजत रंजन, संतोष कुमार यादव भाटापारा 88.4
प्रतिशत छात्रा कु. अनूपा, श्री सौखीलाल यादव बसिया बिलासपुर 72 प्रतिशत इन्हें भी
दो-दो हजार रुपए की राशि प्रमाण पत्रों के साथ प्रदान की जायेगी. डॉ. कालीचरण यादव,
डॉ. आर.जी. यादव, आर.एन. यादव, माखन लाल यादव, विजय यादव, मनीराम यादव,
संतोष यादव, उमेश यादव, रामचरण यादव, योगेश सीरिया छात्रवृत्ति परीक्षण समिति
बैठक में उपस्थित थे.