बतौली. गायत्री परिवार से संबंद्ध नगर के मेधावी छात्र श्रवण यादव ने राष्ट्रीय योग्यता निर्माण आनलाइन परीक्षा में पूरे भारत में पांचवा स्थान अर्जित कर नगर एवं गायत्री परिवार का गौरव बढ़ाया है. ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े सोलह वर्षीय मेधावी श्रवण बतौली के श्री हरिप्रसाद यादव के सुपुत्र हैं. पांचवी तक सशिमं बतौली में अध्ययन
उपरांत शांतिकुंज हरिद्वार के सहयोग जेएलएम गायत्री विद्यापीठ में माध्यमिक व हायरसेकेण्ड्री कक्षाओं में अपनी बौद्धिक क्षमता का लोहा मनवाते रहे. उन्होंने गायत्री परिवार की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्पर्धा में अव्वल होने के साथ लायंस टाप टेन, भारतीय संस्कृति
ज्ञान परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया. साथ ही दसवी बोर्ड में स्वर्ण पदक के साथ विद्यालय में लगातार चार वर्षों तक प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड मैथ्स में टाप 100 में रहे. मेधावी श्रवण के पिता श्री हरिप्रसाद यादव गायत्रीविद्यापीठ भटको बतौली से संबंद्ध हैं.
उपरांत शांतिकुंज हरिद्वार के सहयोग जेएलएम गायत्री विद्यापीठ में माध्यमिक व हायरसेकेण्ड्री कक्षाओं में अपनी बौद्धिक क्षमता का लोहा मनवाते रहे. उन्होंने गायत्री परिवार की राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्पर्धा में अव्वल होने के साथ लायंस टाप टेन, भारतीय संस्कृति
ज्ञान परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल किया. साथ ही दसवी बोर्ड में स्वर्ण पदक के साथ विद्यालय में लगातार चार वर्षों तक प्रथम स्थान हासिल किया. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड मैथ्स में टाप 100 में रहे. मेधावी श्रवण के पिता श्री हरिप्रसाद यादव गायत्रीविद्यापीठ भटको बतौली से संबंद्ध हैं.
Very very thanks
ReplyDelete