Saturday, 5 November 2011

बहुरंगी होगा 34वां रावत नाच उत्सव

बिलासपुर (छत्तीसगढ़). प्रदेश का प्रतिष्ठित रावत नाच का 34वां महोत्सव 19 नवंबर को स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री शाला प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है. गौरतलब है कि विगत 33 वर्षों से संस्कारधानी में नाच महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ राज्य के सुदूर इलाकों से हजारों की संख्या में यादव समाज को लोग भाग लेते हैं.  साथ ही कलाकारों द्वारा बहुरंगी नृत्य कला एवं शस्त्र चालन कला का भी प्रदर्शन किया जाएगा.
इस वर्ष आयोजित उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गोलों (दलों) को
पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कार में 49 रनिंग शील्ड के साथ लगभग 1 लाख 20 हजार से अधिक रुपयों की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. समारोह के मुख्य आकर्षण हजारों यदुवंशियों की लोक नृत्य प्रस्तुति, स्मारिका-2011का विमोचन, पुरस्कार समारोह, सहित प्रतिभावान समाज के छात्र-छात्राओं की लगभग 50 हजार रुपए की
छात्रवृत्ति आदि होगा. महोत्सव को सफल बनाने में समिति के सभी
पदाधिकारी व सदस्य जुटे हुए हैं. उक्त जानकारी संयोजक डॉ. कालीचरण
यादव ने दी.

No comments:

Post a Comment