बिलासपुर. सर्व यादव समाज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति ने पुन:
हजारों युदवंशियों की उपस्थिति में नयनाभिराम झांकी सहित शोभायात्रा गांधी पुतला, दयालबंद से निकाली. इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष समाज के शिखर पुरूष बी.आर. यादव ने गरुड़ ध्वज लहराकर
शोभायात्रा की बाईक रैली को प्रारंभ किया. शोभायात्रा में सबसे पहले रथ पर
बैठकर कृष्ण-अर्जुन की जीवंत झांकी पश्चात् अम्बे लहरी बाल अखाड़ा,
उसके पीछे गरुड़ ध्वज लहराते हजारों की संख्या में शौर्य प्रदर्शन करते हुए
यदुवंशियों का कवर्धा, पण्डरिया, लोरमी, सीपत, बिल्हा, तखतपुर आदि से
पधारे समूह अपने रंग में बाजे गाजे सहित नृत्य करते हुए चल रहे थे. जूना
बिलासपुर हटरी चौक, शनिचरी चौक से गोल बाजार का भ्रमण करके
शोभायात्रा दीक्षित सभा भवन पहुंची जहां स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के
मुख्य आतिथ्य में बी.आर. यादव की अध्यक्षता, राजू सिंह क्षत्री विधायक
तखतपुर एवं संतोष कौशिक जिला पंचायत सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य में
आमसभा का आयोजन हुआ. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन
सहित पूजा-अर्चना पश्चात अतिथियों का स्वागत समिति एवं समाज के
विशिष्टजनों द्वारा किया गया. अपने स्वागत संबोधन में समिति के अध्यक्ष
बुधराम यादव ने इस जन्मोत्सव आयोजन के निहितार्थ पर कहा कि समता,
स्नेह, समर्पण सहित अपनी परम्परा और मूल से जुड़े रहने का एक समर्थ और
प्रेरक प्रदर्शन है. मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि जहां ज्ञान और विज्ञान की पहुंच
समाधान पाने असमर्थ होती है वहीं परम शक्ति की उपस्थिति दर्ज होती है.
श्रीकृष्ण, राम, शिव, दुर्गा आदि इसी का प्रतिकात्मक स्वरूप है.
अध्यक्ष बी.आर. यादव ने कहा कि यादव समाज समय के अनुकूल विकास
की गति में ढलने प्रयासरत है. यह आयोजन उसका प्रेरक स्वरूप है. विशिष्ट
अतिथि श्री क्षत्री ने कहा कि यादव समाज प्रारंभ से एक शक्तिशाली समाज है
आज भी निरंतर बेहतर कुछ करने के लिये संकल्पबद्ध है. मैं इस समाज के
बीच अपने को पाकर हमेशा गर्व महसूस करता हूं. जिला पंचायत सदस्य
संतोष कौशिक ने कहा कि यादव समाज धन्य है जिस वंश में भगवान श्रीकृष्ण
अवतरित हुए यह आयोजन उस युगबोध का संदेश है. इस अवसर पर समाज
के विशिष्ट और वरिष्ठजनों का समिति ने अतिथियों के हाथों शाल, श्रीफल
और प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया. जिनमें सर्वप्रथम रमाशंकर यादव
से.नि. तहसीलदार, तुलाराम यादव, तिजऊराम यादव, गणेशराम यादव,
फेकूराम यादव, भंजन यादव, सिद्धाम यादव, लोरमी परिक्षेत्र नाथूराम यादव,
कुण्डा, कवर्धा, श्रीमती सरिता प्रकाश यादव पार्षद बिलासपुर थे.
आयोजन को सफल बनाने में समिति के चंद्रिका यादव, नंदकुमार यादव,
मनीराम यादव, श्रीराम यादव, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, इं. रामलाल
यादव, अभिमन्यु यादव, सतीश यादव, परसादी यादव, भागीरथी यादव,
किशोर यादव, गिरीश यादव, विनोद यादव एवं सभी पदाधिकारीगण और
सदस्य लेग रहे.
हजारों युदवंशियों की उपस्थिति में नयनाभिराम झांकी सहित शोभायात्रा गांधी पुतला, दयालबंद से निकाली. इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष समाज के शिखर पुरूष बी.आर. यादव ने गरुड़ ध्वज लहराकर
शोभायात्रा की बाईक रैली को प्रारंभ किया. शोभायात्रा में सबसे पहले रथ पर
बैठकर कृष्ण-अर्जुन की जीवंत झांकी पश्चात् अम्बे लहरी बाल अखाड़ा,
उसके पीछे गरुड़ ध्वज लहराते हजारों की संख्या में शौर्य प्रदर्शन करते हुए
यदुवंशियों का कवर्धा, पण्डरिया, लोरमी, सीपत, बिल्हा, तखतपुर आदि से
पधारे समूह अपने रंग में बाजे गाजे सहित नृत्य करते हुए चल रहे थे. जूना
बिलासपुर हटरी चौक, शनिचरी चौक से गोल बाजार का भ्रमण करके
शोभायात्रा दीक्षित सभा भवन पहुंची जहां स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के
मुख्य आतिथ्य में बी.आर. यादव की अध्यक्षता, राजू सिंह क्षत्री विधायक
तखतपुर एवं संतोष कौशिक जिला पंचायत सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य में
आमसभा का आयोजन हुआ. भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन
सहित पूजा-अर्चना पश्चात अतिथियों का स्वागत समिति एवं समाज के
विशिष्टजनों द्वारा किया गया. अपने स्वागत संबोधन में समिति के अध्यक्ष
बुधराम यादव ने इस जन्मोत्सव आयोजन के निहितार्थ पर कहा कि समता,
स्नेह, समर्पण सहित अपनी परम्परा और मूल से जुड़े रहने का एक समर्थ और
प्रेरक प्रदर्शन है. मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा कि जहां ज्ञान और विज्ञान की पहुंच
समाधान पाने असमर्थ होती है वहीं परम शक्ति की उपस्थिति दर्ज होती है.
श्रीकृष्ण, राम, शिव, दुर्गा आदि इसी का प्रतिकात्मक स्वरूप है.
अध्यक्ष बी.आर. यादव ने कहा कि यादव समाज समय के अनुकूल विकास
की गति में ढलने प्रयासरत है. यह आयोजन उसका प्रेरक स्वरूप है. विशिष्ट
अतिथि श्री क्षत्री ने कहा कि यादव समाज प्रारंभ से एक शक्तिशाली समाज है
आज भी निरंतर बेहतर कुछ करने के लिये संकल्पबद्ध है. मैं इस समाज के
बीच अपने को पाकर हमेशा गर्व महसूस करता हूं. जिला पंचायत सदस्य
संतोष कौशिक ने कहा कि यादव समाज धन्य है जिस वंश में भगवान श्रीकृष्ण
अवतरित हुए यह आयोजन उस युगबोध का संदेश है. इस अवसर पर समाज
के विशिष्ट और वरिष्ठजनों का समिति ने अतिथियों के हाथों शाल, श्रीफल
और प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया. जिनमें सर्वप्रथम रमाशंकर यादव
से.नि. तहसीलदार, तुलाराम यादव, तिजऊराम यादव, गणेशराम यादव,
फेकूराम यादव, भंजन यादव, सिद्धाम यादव, लोरमी परिक्षेत्र नाथूराम यादव,
कुण्डा, कवर्धा, श्रीमती सरिता प्रकाश यादव पार्षद बिलासपुर थे.
आयोजन को सफल बनाने में समिति के चंद्रिका यादव, नंदकुमार यादव,
मनीराम यादव, श्रीराम यादव, दिनेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, इं. रामलाल
यादव, अभिमन्यु यादव, सतीश यादव, परसादी यादव, भागीरथी यादव,
किशोर यादव, गिरीश यादव, विनोद यादव एवं सभी पदाधिकारीगण और
सदस्य लेग रहे.
No comments:
Post a Comment