Monday, 18 July 2011

जन्माष्टमी पर यदुवंशी बच्चों का होगा सम्मान

बिलासपुर. बिलासपुर जिला सर्व यादव समाज के तत्वावधान में गत 26 वर्षों से लगातार
आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव इस बार 21 व 22 अगस्त को आयोजित किया
जाएगा. जानकारी देते हुए बिलासपुर सर्व यादव समाज के अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने बताया कि
दो दिवसीय इस आयोजन में 21 अगस्त को बच्चों एवं महिलाओं की विभिन स्पर्धा होगी
जिनमें रंगोली, राधा कृष्ण सज्जा, एकल भज एवं एकल नृत्य और पेंटिंग प्रतियोगिता 15
वर्ष तक के बच्चों के लिए तथा कुर्सी दौड़ महिलाओं के लिये आयोजित होगा. वहीं 22
अगस्त जन्माष्टमी के दिन राघवेन्द्रराव सभा भवन से भवय शोभयात्रा निकाली जायेगी जो
सदर बाजार गोल बाजार तेलीपारा बस स्टैड होते हुए श्रीकृष्णधाम यादव भवन में समापन
होगा. यही विभिन्न प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण तथा प्रतिवर्ष किया जाने वाला
समाज के बड़े बुजुर्गों का अभिनंदन तथा प्रतिभा सम्मन में 5 वी, 8 वीं, 10वीं 12वीं
स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण समाज के छात्र-छात्राओं का
सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे. प्रतिभा सम्मान के लिए 10 अगस्त तक मार्कशीट की
फोटोकापी रामचरण यादव रामकुमार यादव तेरस यादव शैलेन्द्र यादव रामपुरी यादव
कुलदीप यदुराज विजय यादव तिजेन्द्र यादव जवाहर यादव भागवत यादव श्रीमती
अहिल्या यादव मुन्नी यादव पूर्णिमा यादव के पास अथवा जिला के अन्य पदाधिकारियों
के पास जमा कर सकते हैं. श्री यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभयात्रा मेंसभी
अन्य हिन्दू समाज को भी शामिल होने हेतु आमंत्रित किया जायेगा.

No comments:

Post a Comment