Wednesday, 18 May 2011

 विकास यादव स्वर्ण पदक से सम्मानित 
बिलासपुर .(छत्तीसगढ़). एसईसीएल के जनसम्पक विभाग में  कार्यरत संतोष यादव & श्रीमती कमलेश यादव के सुपुत्र विकास यादव ने गुरुघासीदास विश्वविद्यालय से वर्ष २०१० में बी मेकेनिकल इंजीनिरिंग की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास होकर मेरीट सूचि में स्थान बनाई जिसके लिए २५.१.११ को राज्यपाल श्री शेखर दत्त ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया.


No comments:

Post a Comment